Home

Welcome to GWA. We are committed to serve the society
 5 अप्रैल 2020 को रात्रि 9pm 9 मिनट को इतिहास में भी इस दिन को याद रखेगा जाएगा : अमिता सिंह
दिल्ली/एनसीआर लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)
 5 अप्रैल 2020 को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर गुरूकुल वैलफेयर एसोसिएशन की सभी सदस्यगण ने अपने अपने निवास स्थान पर घर के दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती, मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर अपने प्रधानमंत्री का हौसला बुलंद किया है । आज हम जिस तरह एक वैश्विक महामारी से बुरी तरह घिरे हैं और हम सभी के मन में एक डर समाए हुए है ऐसी स्थति में भी हमारे माननीय प्रधानमंत्री इस माहौल को भी त्योहार में परिवर्तित कर देते हैं, ऐसे प्रधानमंत्री का होना हमारे लिए गर्व की बात है ।

जब पूरा संसार कोरोना वायरस की वजह से डगमगा रहा था तब ऐसे में हमारा हिंदुस्तान जगमगा रहा था। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अमिता सिंह ने दो लाइनों में अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें, मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है। संस्था की सभी सदस्यों ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हम सब ने पूरी रात दिए जलाए हैं और कल रात मानो कोरोना का कोई खौफ हमें था ही नहीं। संस्था की उपाध्यक्षा श्रीमती कुसुम मनचंदा ने कहा कि आज हमारे आस पास के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी माता जी श्रीमती पदमा रानी जिनकी उम्र 91 साल है, उनका भी उत्साह देखने लायक था। श्रीमती पदमा रानी ने कहा कि इतने सालों में आज पहली बार मैने तकलीफों को त्यौहार में बदलते देखा है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि भगवान हमें इस महामारी से जल्द ही मुक्ति दिलाए और हमारे देश को अंधेरे से उजाले का रास्ता दिखाए। अपनी बातें पूरी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह रावण, राम के वनवास से मरा था, कंस कृष्ण के कारावास से मरा था, उसी तरह अब कोरोना हम सब के गृहवास से मरेगा I

A homepage section

 

Currently , we are committed to help the needy persons and daily wagers, who are facing starvation as well as Corona.

About

 

Amita Singh President And Kusum Manchanda Vice-President are actively involved in welfare of needy persons in the field of basic need like education and social responsibilities

Contact

You may contact us through email associationgurukulwelfare@gmail.com