Welcome to GWA. We are committed to serve the society

जब पूरा संसार कोरोना वायरस की वजह से डगमगा रहा था तब ऐसे में हमारा हिंदुस्तान जगमगा रहा था। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अमिता सिंह ने दो लाइनों में अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें, मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है। संस्था की सभी सदस्यों ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हम सब ने पूरी रात दिए जलाए हैं और कल रात मानो कोरोना का कोई खौफ हमें था ही नहीं। संस्था की उपाध्यक्षा श्रीमती कुसुम मनचंदा ने कहा कि आज हमारे आस पास के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी माता जी श्रीमती पदमा रानी जिनकी उम्र 91 साल है, उनका भी उत्साह देखने लायक था। श्रीमती पदमा रानी ने कहा कि इतने सालों में आज पहली बार मैने तकलीफों को त्यौहार में बदलते देखा है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि भगवान हमें इस महामारी से जल्द ही मुक्ति दिलाए और हमारे देश को अंधेरे से उजाले का रास्ता दिखाए। अपनी बातें पूरी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह रावण, राम के वनवास से मरा था, कंस कृष्ण के कारावास से मरा था, उसी तरह अब कोरोना हम सब के गृहवास से मरेगा I